
मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी, दिल्ली से डोमिनिका पहुंचा विमान
AajTak
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और देश का भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की खबरों के बीच डोमिनिका में भारत से गया एक विमान लैंड हुआ है.
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. प्रत्यर्पण की खबरों के बीच दिल्ली से एक विमान डोमिनिका में भेजा गया है. दिल्ली से रावाना हुए एक विमान को डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर देखा गया है. डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने विमान के आने की पुष्टि की है. हालांकि भारतीय अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. दरअसल बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 एयरक्राफ्ट डोमिनिका के डगलस चार्ल्स हवाई अड्डे पर 28 मई को उतरा है. यह विमान कतर एग्जीक्युटिव का है. टेल नंबर AE-CEE जानने के बाद जब खोजबीन की गई तो यह साफ हुआ कि विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 27 मई को दोहा से 3:12 पीएम पर भारत उतरा था. फिर इस विमान ने डोमिनिका के लिए उड़ान भरी.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.