
मेहुल चोकसी को जेल में शिफ्ट करने का आदेश, लेकिन इलाज होने तक अस्पताल में ही रहेगा
AajTak
पीएनबी स्कैम में आरोपी मेहुल चोकसी को पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल कस्टडी में भेज दिया गया है, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार आने तक वह अस्पताल में ही रहेगा.
पंजाब नेशनल बैंक स्कैम के आरोपी मेहुल चोकसी को अब पुलिस कस्टडी से शिफ्ट करके जेल में पहुंचा दिया गया है. हालांकि, अभी मेहुल चोकसी अस्पताल में ही है और उसका इलाज जारी है. डोमिनिका की एक कोर्ट ने गुरुवार को ये आदेश दिया. मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल के मुताबिक, मेहुल चोकसी को पुलिस कस्टडी से निकालकर जेल कस्टडी में भेज दिया गया है, लेकिन उसकी तबीयत में सुधार आने तक वह अस्पताल में ही रहेगा. मेहुल चोकसी की लीगल टीम की ओर से अदालत में मेडिकल सर्टिफिकेट सौंपे गए हैं, जिसमें मेंटल स्ट्रेस और ब्लड प्रेशर की दिक्कत की जानकारी दी गई है. मेहुल चोकसी पर भारत में पंजाब नेशनल बैंक को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. लंबे वक्त से मेहुल चोकसी एंटीगुआ में था, लेकिन मई के आखिरी हफ्ते में वह किसी तरह डोमिनिका पहुंचा. जहां उसे लोकल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भारत की ओर से कोशिश की जा रही है कि मेहुल चोकसी को वापस लाया जा सके, हालांकि अभी प्रत्यर्पण को लेकर डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई टल गई है. भारत की सीबीआई, ईडी समेत अन्य टीमें डोमिनिका के मामलों पर नज़र बनाए हुए हैं और मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. वहीं, मेहुल चोकसी की लीगल टीम का कहना है कि उसे जानबूझकर अगवा किया गया और डोमिनिका लाया गया, ताकि एंटीगुआ में उसे जो लीगल प्रोटक्शन मिलती थी वो ना मिले और मेहुल चोकसी को भारत शिफ्ट किया जाए.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.