'मेरे पिता की मौत जहां हो...', टाइटन में मारे गए पायलट की बेटी ने क्या कहा?
AajTak
पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. मृत लोगों में फ्रांसीसी समुद्र विज्ञानी पॉल-हेनरी नार्जियोलेट भी शामिल हैं.
टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने निकले टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी OceanGate ने गुरुवार देर रात इस बात की पुष्टि की है. पनडुब्बी टाइटन रविवार को समुद्र के अंदर अचानक लापता हो गई थी.
OceanGate की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है " हम मानते हैं कि पनडुब्बी में सवार सभी लोग अब हमारे बीच नहीं रहे. ये सभी लोग एक सच्चे और साहसी एक्सपलोरर थे. इन लोगों में दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा को लेकर गहरा जुनून था. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं इन पांचों के परिवार के साथ है.
फ्रेंच एक्सपलोरर पॉल आनरी नार्जेलेट की बेटी ने 'द मिरर' से कहा कि उन्हें आखिरी पल तक अपने पिता के जिंदा बचने की उम्मीद थी.
टाइटन का मलबा मिलने से पहले पॉल आनरी नार्जेलेट की बेटी ने कहा था, टाइटैनिक के पास पनडुब्बी में रहना मेरे पिता को सबसे ज्यादा पसंद था. अगर वे नहीं मिलते हैं तो हमारे लिए यह बहुत दुखद होगा. क्योंकि हम उन्हें दोबारा देख नहीं पाएंगे. लेकिन वह उस जगह पर हैं जहां रहना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद था. मैं चाहूंगी कि मेरे पिता की अगर मौत होनी ही है तो ऐसी जगह हो जहां वो सबसे ज्यादा खुश होते हैं."
पॉल आनरी नार्जेलेट के अलावा इस पनडुब्बी पर पाकिस्तानी टायकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, टाइटन पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी ऑशनगेट कंपनी के CEO और पायलट स्टॉकन रश और ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन हार्मिश हार्डिंग भी सवार थे.
वह वहां है जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.