
'मेरी कमाई खाता है, मुझपर हुकुम चलाता है...', महिला ने पति को बीच सड़क कूटा, VIDEO
AajTak
हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है जो यूपी के बहराइच का बताया जा रहा है. इसमें एक महिला बीच सड़क पर अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई कर रही है.
सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं. कई बार मेट्रो और ट्रेनों में लड़ाई झगड़ों के वीडियो भी वायरल होते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ है. कथित तौर पर ये वीडियो यूपी के बहराइच का है. इसमें एक महिला बीच सड़क पर अपने पति का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई कर रही है.
इस दौरान उसका पति कहता है- 'महिला थाना चल लो. इसपर वह कहती है- क्यों जाऊं महिला थाना, मेरी कमाई खाता है, मुझ ही पर हुकुम चलाता है.' ये बोलते हुए वह उसे तड़ातड़ थप्पड़ मार रही है. वह आसपास लोगों से कहती है - 'वीडियो रिकॉर्ड करो इसका;. दोनों के बीच ये क्लेश किस बात को लेकर हो रहा है ये तो समझ नहीं आता लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से लोग महिला को काफी भला बुरा कह रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'मैं हैरान हूं , ये इसे पब्लिक में इतना पीट रही है, अकेले में क्या करती होगी.' एक अन्य ने लिखा- 'ऐसे रिश्ते में रहने से अच्छा है कि आप शादी ही न करें. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि अगर यहां मर्द की जगह औरत होती तो तमाशा न देख रहे होते और औरत को पीटने वाले को कूट देते. वे कहते कि औरतें सुरक्षित नहीं हैं.'
कुछ लोगों ने तो वीडियो के कमेंट में शादी को 'डरावना' तक कह दिया.एक यूजर ने कहा-'ये औरत किसी की पत्नी बनने लायक नहीं.' हालांकि कई लोगों ने ये भी कहा कि हो सकता है कि 'इसके पति ने कोई ऐसी हरकत की हो जिसके चलते महिला इतने गुस्से में हो.'
बता दें कि बीते अप्रैल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक फैसमली कोर्ट के बाहर पति - पत्नी बुरी तरह से भिड़ गए थे. महिला ने अपने पति पर जूता तक चला दिया था. आखिरकार पुलिस और वकीलों ने दोनों को अलग किया.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!