
मुसलमानों के सवाल पर ही घिरे इमरान खान, नहीं दे पाए जवाब
AajTak
दुनियाभर में इस्लामोफोबिया के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन में वीगर मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचार पर बोलने से इनकार किया है. अमेरिकी टीवी चैनल एचबीओ के साथ इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शिनजियांग में मुस्लिम बहुल वीगर लोगों के खिलाफ चीनी सरकार के कथित मानवाधिकारों के हनन की निंदा करने से इनकार कर दिया.
दुनियाभर में इस्लामोफोबिया के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, चीन में वीगर मुस्लिमों पर होने वाले अत्याचार के सवाल पर फंस गए. अमेरिकी टीवी चैनल एचबीओ के साथ इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने शिनजियांग में मुस्लिम बहुल वीगर लोगों के खिलाफ चीनी सरकार के कथित मानवाधिकारों के हनन की निंदा करने से इनकार कर दिया. (फोटो-Getty Images) वीगर मुस्लिमों के उत्पीड़न की रिपोर्ट्स पर जोर डालकर सवाल किए जाने पर इमरान खान ने कहा, 'कठिन समय में हमारे साथ खड़ा रहने वाले सबसे महान दोस्त देशों में एक है...और शिनजियांग के मसले पर बीजिंग से बंद दरवाजे के पीछे बातचीत होगी.' (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.