मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, इस वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया इनकार
AajTak
जहां सिल्वर स्क्रीन पर राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता था वहीं अपने समय के मस्तमौजी एक्टर शम्मी कपूर संग उनके अफेयर के भी चर्चे रहे थे. दोनों का रिश्ता शादी के करीब भी पहुंच चुका था मगर दोनों की शादी नहीं हुई दरअसल मुमताज ने ही शम्मी कपूर को ना कह दी थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज गुजरे जमाने की बड़ी अभिनेत्री रही हैं. 70 के दशक में उनका अलग ही जलवा था और वे उस समय के सभी सपुरस्टार एक्टर्स संग काम करती थीं. जहां सिल्वर स्क्रीन पर राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता था वहीं अपने समय के मस्तमौजी एक्टर शम्मी कपूर संग उनके अफेयर के भी चर्चे रहे थे. दोनों का रिश्ता शादी के करीब भी पहुंच चुका था मगर दोनों की शादी नहीं हुई दरअसल मुमताज ने ही शम्मी कपूर को ना कह दी थी. अब एक्ट्रेस ने शम्मी संग अपने रिलेशन के बारे में खुलकर बात की है.