मुंबई हवाईअड्डे पर 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद, विदेशी यात्री गिरफ्तार
AajTak
मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 27 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद किया है. इस कोकीन को बेहद चालाकी से एक विदेशी यात्री अपने हैंड बैग के हैंडल में छुपाकर ला रहा था. कोकीन बरामद होने के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पकड़े गए ड्रग्स को फोरेसिंक जांच के लिए भेज दिया है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 2.6 किलोग्राम कोकीन बरामद की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 26.62 करोड़ रुपये आंकी गई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि यह कोकीन एक यात्री के हैंडबैग में छुपाई गई थी. बैग की बाहरी और अंदरूनी परतों के बीच सफेद पाउडर को बेहद चालाकी से छिपाया गया था.
यात्री हाल ही में नैरोबी से मुंबई आया था. अधिकारियों ने मौके पर ही इस सफेद पाउडर का परीक्षण किया, जिससे पता चला कि यह कोकीन हो सकता है. हालांकि, पुष्टि के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.
डीआरआई ने यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यात्री का नाम गोपनीय रखा गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए डीआरआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए हवाईअड्डों पर सुरक्षा जांच और कड़ी कर दी गई है, साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें.
दिल्ली पुलिस ने पैरोल जंपर और सीरियल किलर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार कर लिया है. उसने तिहाड़ जेल के आसपास 18 हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. साल 2013 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. इसके बाद साल 2023 में उसे 90 दिन की पैरोल मिली. पैरोल की अवधि खत्म होने पर जब वह जेल नहीं लौटा तो पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की थी.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 जनवरी, 2025 की खबरें और समाचार: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले मामले में संदिग्ध की नई तस्वीर सामने आई है. बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बयान आया है. राजस्थान में प्राइमरी स्कूलों के बाद अब 160 सेकेंडरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले के मामले में पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमलावर मुंबई से बाहर भाग चुका है या शहर के आस-पास ही छिपा है. घटना के बाद से आरोपी की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस की 35 टीमें इस केस में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है.
उत्तराखंड के टिहरी जिले में ठंड से बचने के लिए एक कपल ने कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली और दोनों सो गए. इससे दोनों का दम घुट गया. पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला. इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बिस्तर पर मृत मिले.
हमलावर के बारे में अब तक जो सबसे पुख्ता जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, उसके मुताबिक उसने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर ये जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला संदिग्ध मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बीच नजर आया था.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है, हालांकि 35 टीमें हमलावर को तलाश रही हैं. घटना के बाद हमलावर ने कपड़े बदलकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी. हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया और भाग निकला. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बच गई. वह अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट किए गए हैं.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी को 45 घंटे बाद भी पकड़ नहीं पाई है, हालांकि 35 टीमें हमलावर को तलाश रही हैं. घटना के बाद हमलावर ने कपड़े बदलकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी. हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर हमला किया और भाग निकला. इस हमले में सैफ की जान बाल-बाल बच गई. वह अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट किए गए हैं.