मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी का भंडाफोड़, 4.84 करोड़ रुपये का सोना जब्त, 4 गिरफ्तार
AajTak
डीआरआई मुंबई ने सीएसएमआईए पर सोने की तस्करी में लिप्त दो एयरपोर्ट कर्मचारियों और दो रिसीवर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6.05 किलोग्राम शुद्ध सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 4.84 करोड़ रुपये है. तस्करी के लिए सोने को कैप्सूल और मोम के रूप में छिपाया गया था. सभी आरोपियों पर सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई ने खुफिया जानकारी के आधार पर एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के एक गिरोह को पकड़ा, जो सोने की तस्करी और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाने में शामिल था.
जानकारी के मुताबिक, डीआरआई को विशेष खुफिया सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का एक गिरोह छोटे-छोटे बैचों में सोने की तस्करी कर रहा है. इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने छापेमारी की और दो एयरपोर्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा. वो भी तब जब वे तस्करी किए गए सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- सोने की तस्करी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, DRI ने जब्त किया करोड़ों का सामान
गिरफ्तारी और बरामदगी
इसके बाद की कार्रवाई में दो रिसीवर भी पकड़े गए. जांच में 5 अंडाकार आकार के कैप्सूल और मोम के रूप में सोने की धूल के 2 पैकेट बरामद किए गए. जांच के दौरान यह पता चला कि सोने का शुद्ध वजन 6.05 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई. वहीं बरामद 6.05 किलोग्राम सोने को जब्त कर लिया गया और सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीआरआई अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित लिंक की जांच कर रहा है.
तस्करी का अनोखा तरीका
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट गालियां दीं. केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लिए किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. VIDEO
महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में दिसंबर में तीन बाघ और एक तेंदुआ H5N1 वायरस से संक्रमित होकर मारे गए. इस घटना के बाद राज्य के टाइगर रिजर्व और रेस्क्यू सेंटर्स को अलर्ट पर रखा गया है. जांच में अन्य 26 तेंदुए और 12 बाघ स्वस्थ पाए गए. अधिकारी वायरस के सोर्स की पहचान करने में जुटे हैं.