
मालदीव में साइबर अटैक की आशंका, देर रात बंद हुईं कई सरकारी वेबसाइटें
AajTak
मालदीव के राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट के अलावा विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट अभी भी डाउन बताई जा रही हैं. इन दोनों वेबसाइट को ओपन करने पर एरर मैसेज आ रहा है.
मालदीव में राष्ट्रपति ऑफिस सहित कई सरकारी वेबसाइटें शनिवार देर रात डाउन हो गईं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे साइबर अटैक की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट को जल्द ही रिस्टोर कर लिया गया.
राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट के अलावा विदेश मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट अभी भी डाउन बताई जा रही हैं. इन दोनों वेबसाइट को ओपन करने पर एरर मैसेज आ रहा है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध साइबर हमले में वेबसाइटें बंद हो गई हैं. मालदीव के राष्ट्रपति ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया कि राष्ट्रपति ऑफिस की वेबसाइट तकनीकी समस्या का सामना कर रही है. NCIT और दूसरी एजेंसियां इसे हल करने के लिए काम कर रहीं हैं.
बता दें कि दुनियाभर में साइबर अटैक एक बड़ा खतरा बना हुआ है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.