मां ने 10वें बच्चे को दिया जन्म तो बेटी ने भेजा इमोशनल मैसेज, छलक पड़े आंसू
AajTak
मां को 11 साल की बेटी ने ऐसा इमोशनल मैसेज भेजा कि महिला के आंसू छलक पड़े. बेटी ने मां की काफी तारीफ की थी और उन्हें दुनिया का सबसे अच्छी मां बताया था.
10 बच्चों की मां को उनकी एक बेटी ने एक इमोशनल मैसेज भेजा, ये मैसेज बड़े परिवार को लेकर था. मैसेज पढ़कर बच्चों की मां भावुक हो गई.
टिकटॉक यूजर जनेल काअकाउंट @happiness10timesover नाम से है. उन्होंने अपनी 11 साल की बेटी के मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया.
अब इस खास इमोशनल मैसेज में क्या लिखा है, वो जान लीजिए- 'मॉम, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैं जितने लोगों को भी जानती हूं आप उनमें सबसे मजबूत हैं. आपके 10 बच्चे हैं. आपने बहुत ही प्यारे बच्चे को जन्म दिया है. हमारे पास बेस्ट मॉम है. हम बहुत लकी हैं कि हमें दुनिया की हर खुशी मिली है और सबसे अच्छे सिबलिंग्स मिले हैं. आप बहुत सुंदर और स्ट्रॉन्ग हैं. मैं जल्द से जल्द आपको, डैड और बेबी को देखना चाहती हूं....आई लव यू ऑल, आप सबसे अच्छी मां हैं.'
इस मैसेज का मां ने जवाब भी दिया और शुक्रिया कहा. दरअसल, जनेल और उनके पार्टनर ने हाल ही में अपने 10वें बच्चे को जन्म दिया. ये मैसेज ठीक उसके बाद का है. जब नन्हें मेहमान का जन्म हो चुका था. कुल मिलाकर इस मैसेज को पढ़कर जनेल इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं. रोने वाली बात बेटी ने टिकटॉक पर कमेंट में लिखी है.
सारे बच्चों के नाम S से इससे पहले जनेल की एक और स्टोरी वायरल हुई थी, जहां उन्होंने बताया था कि उनके सारे बच्चों के नाम S अक्षर से शुरू होते हैं. उनके बच्चों के नाम स्कायलर (28), सैम (22), स्पेंसर (19), सिडनी (17), स्ट्रॉम (13), स्टेला (11), स्टील (9), स्काउट (7), स्कारलेट (5) है. वहीं स्टोन का जन्म इस साल 5 जनवरी को हुआ.
यूजर्स ने किए इमोशनल कमेंट कई यूजर्स ने इस वायरल मैसेज पर कमेंट किए, 'प्योर, स्वीट और सीधे दिल से.... इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता है.' वहीं कई यूजर्स ने बच्चों के नामों को लेकर भी कमेंट किए हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.