मां का पुराना एड शेयर कर मसाबा ने की ये डिमांड, नीना गुप्ता बोलीं- हे भगवान
AajTak
वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने कैप्शन दिया, "अगली बार जब मैं दोपहर का खाना खाने आऊंगी, तो मैं इस इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगी." इसके बाद उन्होंने नीना गुप्ता को टैग किया.
डिजाइनर-एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने शनिवार को अपनी मां का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो एक प्रेशर कुकर के एड का है, जिसमें नीना काफी यंग दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नीना प्रेशर कुकर के ब्रांड का एड करते हुए गाना गा रही हैं. एड में वह ट्रेडिशनल लुक में हैं और मैचिंग ब्लाउज के साथ साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने एक बिंदी लगाई है और अपने बालों को फूलों से बांधा हुआ है. मसाबा ने लिखा यह कैप्शन वीडियो को शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता ने कैप्शन दिया, "अगली बार जब मैं दोपहर का खाना खाने आऊंगी, तो मैं इस इसी तरह की परफॉर्मेंस की उम्मीद करूंगी." इसके बाद उन्होंने नीना गुप्ता को टैग किया. कैप्शन में आगे लिखा, ''क्या आपने अभी तक उनकी किताब का ऑर्डर दिया है? लिंक बायो में है." मसाबा की इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए नीना ने लिखा, ''हे भगवान''.More Related News