मां और 4 बहनों को मारने वाले अरशद पर बड़ा खुलासा, एक्सपर्ट ने बताया क्या हो सकता है हत्या का मकसद
AajTak
लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद को एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) है. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, वह कहानी गढ़ने में माहिर है और दूसरों को दोषी ठहराकर खुद को सही साबित करता है. हत्या का मुख्य कारण धन विवाद हो सकता है, ASPD से ग्रसित व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते.
लखनऊ हत्याकांड के आरोपी अरशद को एंटी सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD) से ग्रसित बताया गया है. सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा के मनोवैज्ञानिक विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. आशुतोष कुमार गुप्ता ने यह खुलासा किया है. आरोपी अरशद की शादी के 2 महीने बाद ही उसकी पत्नी चांदनी घर छोड़कर चली गई थी. अब दोनों का तलाक हो चुका है.
डॉ. गुप्ता के अनुसार, हत्याकांड के पीछे धन विवाद मुख्य कारण हो सकता है. अरशद की बहनें बड़ी हो रही थीं और उनके विवाह के लिए पैसे बचाने के लिए यह हत्या की गई हो सकती है. ASPD से ग्रसित व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी और डकैती तक करने से नहीं हिचकिचाते.
आरोपी अरशद का हुआ मनोवैज्ञानिक परीक्षण
इसके अलावा डॉ. गुप्ता ने बताया कि अरशद ने हत्या के बाद एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने धर्म परिवर्तन, घर पर कब्जा और बहनों की सुरक्षा जैसे कई कारण बताए. वीडियो में उसने मां और बहन की लाशें भी दिखाईं. हालांकि, अरशद के चेहरे पर कोई भाव नहीं था, जो इस बात का संकेत है कि वह केवल कहानी गढ़ रहा था. आगरा का रहने वाला अरशद फिलहाल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है.
आरोपी अरशद निकला ASPD से ग्रसित
डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि अरशद ने सोच-समझकर समय पर वीडियो मीडिया पर डाला ताकि लोग उसे बेगुनाह मानें. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि ASPD से ग्रसित लोग कहानी गढ़ने में माहिर होते हैं और अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने छुपा सकते हैं. बात दें, नए साल पर अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या की थी.
आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 05 जनवरी 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. कालकाजी सीट से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर माफी मांगी है. संभल में हिंसा के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार कर लिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
डोनाल्ड ट्रंप अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन इस दौरान देशभर में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे. यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के बाद उनके सम्मान में लिया गया है, जिसे लेकर ट्रंप ने नाराजगी जताई है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप की शिकायतों पर विचार नहीं करने का फैसला किया है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट गालियां दीं. केजरीवाल ने दिल्ली देहात के लिए किए गए वादों को पूरा करने की मांग की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. VIDEO
महाराष्ट्र के नागपुर में गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में दिसंबर में तीन बाघ और एक तेंदुआ H5N1 वायरस से संक्रमित होकर मारे गए. इस घटना के बाद राज्य के टाइगर रिजर्व और रेस्क्यू सेंटर्स को अलर्ट पर रखा गया है. जांच में अन्य 26 तेंदुए और 12 बाघ स्वस्थ पाए गए. अधिकारी वायरस के सोर्स की पहचान करने में जुटे हैं.