
महिला ने लाखों रुपये चुराए, फिर जहरीला आई ड्रॉप डालकर दोस्त को मार डाला
AajTak
गुनहगार अपने गुनाह को छुपाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे. लेकिन वो कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाता.
गुनहगार अपने गुनाह को छुपाने की कितनी भी कोशिश क्यों न करे. लेकिन वो कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाता. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के विस्कोसिन शहर में. वेबसाइड डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर एक महिला ने दोस्त की हत्या करने के लिए आई ड्रॉप का इस्तेमाल किया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. (फोटो-Waukesha-County-Sheriff) जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे हत्या करने के तरीके भी बदल रहे हैं. कोई भी गुनाह करने से पहले हर गुनागार को यही लगता है कि वो जुर्म करके बच निकलेगा, लेकिन उससे कोई न कोई ऐसी चूक हो ही जाती है, जिससे वो पकड़ा जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ 37 साल की जेसी कुर्ज़ेवस्की के साथ. उस पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की आंखों में जहरीले आई ड्रॉप डाल कर उसकी हत्या कर दी. इससे पहले उसने दोस्त के बैंग अकाउंट से 3 लाख डॉलर की चोरी की. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.