
महाराष्ट्र CM फडणवीस ने की योगी सरकार की तारीफ, महाकुंभ को लेकर कही ये बात
AajTak
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्नी अमृता के साथ महाकुंभ में संगम स्नान किया. उन्होंने कहा कि 144 साल बाद आए इस विशेष योग में स्नान का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है. फडणवीस ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा का आगाज हुआ. मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पीएम मोदी शामिल होंगे. उनके स्वागत में बिहार का पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत गवई' गाया गया, जिसे यूनेस्को ने 2016 में सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल किया था. यह यात्रा भारत-मॉरिशस संबंधों को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच यमुना में फेरी सेवा शुरू करने के लिए समझौता (MoU) हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे पर्यटन और विकास के लिए बड़ा कदम बताया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस योजना को ठुकरा दिया था, जिससे एक साल की देरी हुई. दो साल पहले यमुना की गहराई नापने के लिए नौसेना से नाव ली गई थी.