महाराष्ट्र हिंसा के विरोध में BJP का प्रदर्शन, की रज़ा एकेडमी पर एक्शन की मांग
AajTak
महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़, मालेगाव व अन्य इलाकों में हुई हिंसक घटनाएं के विरोध में बीजेपी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. मुंबई के बांद्रा में धरना प्रदर्शन कर रही बीजेपी के वरिष्ठ नेता अतुल भातखळकर के 'हिंदुओं के सम्मान में, भाजपा मैदान में' के नारे लगाने को लेकर सवाल पूछने पर जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यकों का ध्रुवीकरण करने की साजिश कर रही है. जिसका पहला प्रयोग इन्होंने उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास किया गया. और क्या बोले अतुल भातखळकर, जानने के लिए देखिए आजतक संवाददाता पंकज उपाध्याय की रिपोर्ट.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.