![महाराष्ट्र में मिले GBS के 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 163](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a19ae283944-maharashtra-gbs-case-0442563-16x9.jpg)
महाराष्ट्र में मिले GBS के 5 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या हुई 163
AajTak
पुणे में 5 और लोगों में दुर्लभ तंत्रिका विकार का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में संदिग्ध गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामलों की संख्या 163 तक पहुंच गई है.
पुणे में 5 और लोगों में दुर्लभ तंत्रिका विकार का पता चलने के बाद महाराष्ट्र में संदिग्ध गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामलों की संख्या 163 तक पहुंच गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में इस बीमारी से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पांच नए मामलों का पता चला है. हालांकि सोमवार को किसी की मौत की सूचना नहीं मिली. जीबीएस के पुष्ट मामलों की संख्या 127 है. 163 संदिग्ध मामलों में पुणे शहर से 32, पुणे नगर निगम सीमा में नए जोड़े गए गांवों से 86, पिंपरी चिंचवाड़ से 18, पुणे ग्रामीण से 19 और अन्य जिलों से आठ मामले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में GBS से मौत का पहला मामला, 17 वर्षीय लड़की की गई जान
अधिकारी ने बताया कि 163 मरीजों में से 47 को अब तक छुट्टी दे दी गई है. जबकि 47 आईसीयू में हैं और 21 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. पुणे शहर के विभिन्न भागों से कुल 168 पानी के नमूने रासायनिक और जैविक विश्लेषण के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजे गए थे. जिसमें से आठ जल स्रोतों के नमूने दूषित पाए गए.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में भेड़ों की लड़ाई का आयोजन, 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
जीबीएस एक दुर्लभ स्थिति है, जिसमें व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली परिधीय तंत्रिकाओं पर हमला करती है. जिसके परिणामस्वरूप मांसपेशियों में कमजोरी, पैरों और/या बाहों में संवेदना का नुकसान, साथ ही निगलने या सांस लेने में समस्या होती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213133350.jpg)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213124223.jpg)
भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है तो अमेरिका को दिक्कत है, भारत ईरान से अपने संबंध प्रगाढ़ करता है तो अमेरिका को दिक्कत है, लेकिन दक्षिण चीन सागर में भारत जब चीन के विस्तारवाद को चुनौती देता है तो अमेरिका इसे पसंद करता है. दरअसल अमेरिकी विदेश नीति का एक ही मकसद होता है 'US फर्स्ट'. अमेरिका की ये महात्वाकांक्षा भारत के हितों के साथ कई बार टकराती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213115022.jpg)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने पूरी कैबिनेट के साथ प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों ने संगम में स्नान किया और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना की. भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा 'जो लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं उनसे उम्मीद नहीं.