महाराष्ट्र: पुणे में शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत की गाड़ी पर हमला, सीएम ने बताई कायराना हरकत
AajTak
पुणे में शिवसेना के एक विधायक की गाड़ी पर हमला हुआ है. हाल ही में शिंदे गुट में शामिल हुए उदय सामंत की गाड़ी पर उस जगह हमला किया गया, जहां आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को जनसभा की थी. उन्होंने बताया कि लोगों ने उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.
महाराष्ट्र के पुणे में शिवसेना के शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस मामले में विधायक ने कहा कि पुलिस जांच करेगी कि हमलावर उनका या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पीछा तो नहीं कर रहे थे. मंगलवार को उस जगह से गुजरते समय कुछ लोगों ने सामंत के वाहन पर हमला किया था, जहां आदित्य ठाकरे ने मंगलवार की शाम को एक जनसभा आयोजित की थी.
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उदय सामंत के वाहन देखते ही उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सामंत ने आरोप लगाया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने कार का शीशा भी तोड़ दिया. घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस तरह की राजनीति नहीं होती है.
ऐसी घटनाओं से नहीं डरूंगा: उदय सामंत
उन्होंने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है. महाराष्ट्र में राजनीति इस तरह नहीं होती है. उनके (हमलावरों) के पास बेसबॉल स्टिक और पत्थर थे. सीएम का काफिला मुझसे आगे जा रहा था. पुलिस जांच करेगी कि वे मेरा पीछा कर रहे थे या सीएम (एकनाथ शिंदे). इसके साथ ही उदय सामंत ने कहा कि वो इस तरह की घटनाओं से डरेंगे नहीं.
सामंत ने कहा कि मैं इस तरह की घटनाओं से नहीं डरूंगा. मैंने सीएम एकनाथ शिंदे से बात की है और उन्हें घटना के बारे में बताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसे कायरतापूर्ण बताया और कहा कि शांति और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम बोले- पुलिस करेगी कार्रवाई
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.