मराठी रीति-रिवाज से होगी शादी, इस दिन नूपुर संग सात फेरे लेंगी आमिर की बेटी आयरा खान
AajTak
राजस्थान के लेकसिटी यानी उदयपुर के ताज अरावली में हो रही आमिर खान की बेटी आयरा खान व फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन सोमवार से शुरू हो चुके हैं. रविवार को वेलकम सेरेमनी के बाद आज दोपहर में आयरा खान ने हाथों पर मेहंदी रचाई. मंगलवार को संगीत नाइट होगी.
उदयपुर में आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान की शाही अंदाज में शादी हो रही है. शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कपल खूब मस्ती करता दिख रहा है. शादी से जुड़ी कई फोटोज खुद कपल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करता दिख रहा है.
मराठी रीति रिवाज से होगी शादी
राजस्थान के लेकसिटी यानी उदयपुर के ताज अरावली में हो रही आमिर खान की बेटी आयरा खान व फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन सोमवार से शुरू हो चुके हैं. रविवार को वेलकम सेरेमनी के बाद आज दोपहर में आयरा खान ने हाथों पर मेहंदी रचाई. मंगलवार को संगीत नाइट होगी. कहा जा रहा है कि मराठी कल्चर के हिसाब से हो रही इस शादी में सबसे इंटरेस्टिंग कस्में वादे का हिस्सा होगा. 10 जनवरी को शाम 4 बजे आयरा और नूपुर Wedding Vows लेंगे. हमेशा के लिए एक दूसरे का होने की कस्में खाएंगे.
आयरा के हाथों में लगी मेहंदी
आज आयरा के हाथों में नूपुर के नाम की मेहंदी लगी. इस सेरेमनी के दौरान दुल्हा-दुल्हन दोनों के हाथों पर खास मेहंदी रचाई गई. बड़ी बात ये रही कि बाकी सेलेब्रिटी से हटकर आयरा के हाथों पर सिंपल सा डिजाइन बनाया गया. साथ ही कपल के नेम इनिशियल्स को लेकर I लव N लिखा गया. वहीं सभी मेहमान बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाते दिखाई दिए. रात में ‘पायजामा पार्टी’ हुई, जहां मेहमान सरल व कम्फर्ट अंदाज में ड्रेस यह पहने नजर आए. मेहंगी के बाद मंगलवार 9 जनवरी को शाम 7 बजे से संगीत सेरेमनी होगी.
शाहरुख, सलमान होंगे शामिल