![मणिपुर में आखिर क्यों लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन, बीरेन सिंह का विकल्प नहीं तलाश पाई बीजेपी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ae0dbd4b647-manipur-cm-132023366-16x9.jpg)
मणिपुर में आखिर क्यों लगाना पड़ा राष्ट्रपति शासन, बीरेन सिंह का विकल्प नहीं तलाश पाई बीजेपी?
AajTak
मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में केंद्रीय शासन की घोषणा करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की राय है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें उस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है.
मणिपुर में बीरेन सिंह के सीएम पद से इस्तीफे के बाद अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते रविवार को बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने के लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया था. मणिपुर प्रभारी संबित पात्रा बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. हालांकि अब सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है.
मणिपुर में गुरुवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा के चलते गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में केंद्रीय शासन की घोषणा करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की राय है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसमें उस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती है.
अधिसूचना में कहा गया है, "अब, संविधान के अनुच्छेद 356 द्वारा प्रदत्त शक्तियों और उस संबंध में मुझे सक्षम बनाने वाली अन्य सभी शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं घोषणा करता हूं कि मैं भारत के राष्ट्रपति के रूप में मणिपुर राज्य सरकार के सभी कार्यों और उस राज्य के राज्यपाल द्वारा निहित या प्रयोग की जा सकने वाली सभी शक्तियों को अपने पास लेती हूं."
अधिसूचना में कहा गया है कि विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है. मणिपुर की राजधानी इंफाल में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद कंगला किले के बाहर सेना तैनात कर दी गई है. सैनिकों ने इंफाल शहर और उसके आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन क्यों लागू हुआ?
अब सवाल उठता है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन क्यों लागू हुआ? दरअसल, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का मुख्य कारण बीजेपी द्वारा कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के उत्तराधिकारी का चयन न कर पाना है, जबकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी संबित पात्रा जिस होटल में ठहरे हैं, वहां कई बैठकें हो चुकी हैं. भाजपा नेताओं के साथ लंबी बैठकों के बावजूद संबित पात्रा राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को कोई नाम नहीं दे पाए, जबकि 12 घंटे के भीतर दो बार उनसे मुलाकात की. संबित पात्रा 11 तारीख की शाम राज्यपाल से मिले और कोई संभावित मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए. बुधवार सुबह उन्होंने फिर राज्यपाल से मुलाकात की, लेकिन कोई नाम नहीं बता पाए.
![](/newspic/picid-1269750-20250213161302.jpg)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने दूसरे महीने में प्रवेश कर लिया है. अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. इस बार के महाकुंभ ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. सबसे बड़ी भीड़, सबसे ज्यादा वीआईपी नेताओं और सेलेब्रिटीज का आगमन शामिल है. हालांकि, महाकुंभ को लेकर राजनीति भी गर्म है. सीएम योगी ने विपक्ष पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. इस बीच, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी कैबिनेट के साथ महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचे. सईद अंसारी के साथ देखें विशेष.
![](/newspic/picid-1269750-20250213152151.jpg)
दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार, एक सीएम और एक डेप्युटी सीएम बनाए जाएंगे, जो चुने हुए विधायकों में से ही होंगे. किसी सांसद को सीएम नहीं बनाया जाएगा. महिला विधायक भी मुख्यमंत्री बन सकती हैं. सोशल इंजीनियरिंग का भी ध्यान रखा जाएगा. जाति और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की जाएगी. इस फैसले से दिल्ली की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250213152136.jpg)
लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला छह साल से कोर्ट में लंबित है. अब ऐश्वर्या ने पटना के एसके पुरी इलाके में राबड़ी आवास जैसी सुविधा वाले घर की मांग की है. इसके अलावा, कार, ड्राइवर, नौकर और हर महीने ₹1.5 लाख खर्च की डिमांड भी रखी गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250213133350.jpg)
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का गर्मजोशी से स्वागत किया है. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.