
मछली के बदले संबंध बनाने की महिलाओं से डिमांड, इस देश में मचा बवाल
AajTak
अफ्रीकी देश मलावी में मछली के बदले सेक्स का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. गरीब महिलाओं से मछुआरे मछली के बदले सेक्स की मांग कर रहे हैं. मछली बेचने वाली महिलाओं को मजबूरी में मछुआरों के आगे झुकना पड़ रहा है. हालांकि, अब महिलाएं इसके खिलाफ एकजुट हो रही हैं.
तीन बच्चों की विधवा मां कैथरीन (बदला हुआ नाम) लगातार तीन दिनों तक मलावी झील के तट पर लुवुची में मछली पकड़ने वाले एक कैंप में गईं ताकि वो मछली खरीद सकें. लेकिन तीनों ही दिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि उन्होंने मछुआरों को मछली के बदले में सेक्स देने से मना कर दिया.
साल 2018 की इस घटना को याद करते हुए कैथरीन बताती हैं, 'मैंने तीन दिनों तक उन्हें मना कर दिया लेकिन फिर मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी मुश्किल होती जा रही थी. मुझे मछली बेचने की सख्त जरूरत थी क्योंकि यही मेरी आय का एकमात्र जरिया था.'
अब 44 साल की हो चुकी कैथरीन ने अलजजीरा से बात करते हुए बताया, 'चौथे दिन, मैं वापस तट पर गई. इस बार जब मछुआरों से मछली के बदले में सेक्स की मांग की तो मैं उन्हें मना नहीं कर सकी.'
मलावी सरकार की 2021 की वार्षिक आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार, मछली पकड़ना और बेचना देश में 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इसका चार प्रतिशत योगदान है.
विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में, अत्यधिक मछली पकड़ने और जलवायु परिवर्तन के कारण मछलियों का संख्या में काफी कमी आई है.
मछली के बदले सेक्स का बढ़ता चलन

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.