मच्छर और चूहों से हैं परेशान? इस डिवाइस से सब भाग जाएंगे, इतने रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं आप
AajTak
Mosquito Repellent Machine: अगर आपके घर में भी मच्छर और चूहे हैं, तो आप आसानी से इनसे बच सकते हैं. इसके लिए आपको Pest Repellent Machine का यूज करना होगा. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.
गर्मी के आते ही मच्छर और दूसरे कीड़े घरों में आने लगते हैं. कीड़े ही नहीं चूहे और मकड़ी से भी बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं. वैसे तो बाजार में कई उपाय मिलते हैं, लेकिन बहुत से विकल्प आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए ज्यादातर लोग लिक्विड वाले मॉस्किटो किलर मशीन यूज करते हैं. इसके अपने फायदे और नुकसान है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनसे आपको दिक्कत नहीं होगी.
Amazon पर वैसे तो कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो मच्छर भगाने के लिए यूज होते हैं. हालांकि, एक ऐसा प्रोडक्ट भी है, जिसकी मदद से आप सिर्फ मच्छर नहीं, बल्कि दूसरे कीड़े और चूहे तक को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी स्प्रे या कॉयल की जरूरत नहीं होगी. बल्कि एक छोटा सा इलेक्ट्रिक गैजेट आपका काम कर देगा. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर WRIGHTRACK का यह प्रोडक्ट आसानी से मिल रहा है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी मदद से मच्छर, चूहे, कॉकरोच, मकड़ी और दूसरे कीड़ों को भी भागाया जा सकता है. इसमें किसी तरह का कोई केमिकल यूज नहीं होता है. कंपनी की मानें तो इलेक्ट्रिक पेस्ट रिपेलर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. इससे आवाज भी नहीं होती है.
प्रोडक्ट डिटेल के मुताबिक, यह अल्ट्रा सोनिक फ्रिक्वेंसी साउंड वेव का इस्तेमाल करता है, जिससे पेस्ट्स और चूहों को बिना मारे ही घर से दूर रखा जा सके. इसे यूज करना भी बहुत आसान है. आपको सिर्फ इस रिपेलर को प्लग-इन करना होगा. पूरी तरह से इसका प्रभाव आने में 3 से 4 हफ्तों का वक्त लगता है. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 800 से 1200 स्कॉयर फिट एरिया में काम करता है.
चूंकि अल्ट्रासोनिक साउड दीवार के इस पार से उस पार नहीं जा सकता है, इसलिए आपको हर कमरे के लिए अलग-अलग डिवाइस यूज करना होगा. Amazon पर मौजूद WRIGHTRACK रिपेलर की कीमत 664 रुपये है. इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग प्राइस रेंज में इस तरह के प्रोडक्ट ऑफर करते हैं.
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.