मच्छर और चूहों से हैं परेशान? इस डिवाइस से सब भाग जाएंगे, इतने रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं आप
AajTak
Mosquito Repellent Machine: अगर आपके घर में भी मच्छर और चूहे हैं, तो आप आसानी से इनसे बच सकते हैं. इसके लिए आपको Pest Repellent Machine का यूज करना होगा. इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं.
गर्मी के आते ही मच्छर और दूसरे कीड़े घरों में आने लगते हैं. कीड़े ही नहीं चूहे और मकड़ी से भी बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं. वैसे तो बाजार में कई उपाय मिलते हैं, लेकिन बहुत से विकल्प आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए ज्यादातर लोग लिक्विड वाले मॉस्किटो किलर मशीन यूज करते हैं. इसके अपने फायदे और नुकसान है, लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनसे आपको दिक्कत नहीं होगी.
Amazon पर वैसे तो कई प्रोडक्ट मौजूद हैं, जो मच्छर भगाने के लिए यूज होते हैं. हालांकि, एक ऐसा प्रोडक्ट भी है, जिसकी मदद से आप सिर्फ मच्छर नहीं, बल्कि दूसरे कीड़े और चूहे तक को भगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी स्प्रे या कॉयल की जरूरत नहीं होगी. बल्कि एक छोटा सा इलेक्ट्रिक गैजेट आपका काम कर देगा. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर WRIGHTRACK का यह प्रोडक्ट आसानी से मिल रहा है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन की मानें तो इसकी मदद से मच्छर, चूहे, कॉकरोच, मकड़ी और दूसरे कीड़ों को भी भागाया जा सकता है. इसमें किसी तरह का कोई केमिकल यूज नहीं होता है. कंपनी की मानें तो इलेक्ट्रिक पेस्ट रिपेलर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. इससे आवाज भी नहीं होती है.
प्रोडक्ट डिटेल के मुताबिक, यह अल्ट्रा सोनिक फ्रिक्वेंसी साउंड वेव का इस्तेमाल करता है, जिससे पेस्ट्स और चूहों को बिना मारे ही घर से दूर रखा जा सके. इसे यूज करना भी बहुत आसान है. आपको सिर्फ इस रिपेलर को प्लग-इन करना होगा. पूरी तरह से इसका प्रभाव आने में 3 से 4 हफ्तों का वक्त लगता है. कंपनी के मुताबिक, यह डिवाइस 800 से 1200 स्कॉयर फिट एरिया में काम करता है.
चूंकि अल्ट्रासोनिक साउड दीवार के इस पार से उस पार नहीं जा सकता है, इसलिए आपको हर कमरे के लिए अलग-अलग डिवाइस यूज करना होगा. Amazon पर मौजूद WRIGHTRACK रिपेलर की कीमत 664 रुपये है. इसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. अलग-अलग ब्रांड अलग-अलग प्राइस रेंज में इस तरह के प्रोडक्ट ऑफर करते हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.
Delhi Pollution: सर्द मौसम की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आलम यह है कि नवंबर के मध्य में ही दिल्ली में धुंध की एक मोटी परत छा गई है, जिससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को सांस लेने में समस्या से लेकर गले में जलन तक की परेशानी से जूझते हुए देखा जा रहा है.
Redmi A4 5G Launch in India: Xiaomi के सस्ते फोन Redmi A4 5G को खरीदते हुए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये फोन 5G सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन इस पर आपको Airtel 5G का सपोर्ट नहीं मिलेगा. कंपनी ने लॉन्च इवेंट में तो इस बारे में जानकारी नहीं दी थी, लेकिन स्पेक्स पेज पर एक छोटी डिटेल जरूर दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.