मंत्रियों को सौंपी 2-2 सीट की जिम्मेदारी, बनाए क्लस्टर... दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की रणनीति समझिए
AajTak
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का फोकस माइक्रो मैनेजमेंट पर है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों को दो-दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है. पड़ोसी राज्यों के नेताओं को प्रचार में एक्टिव करने के साथ ही पार्टी ने जहां जिस राज्य के वोटर अधिक हैं, वहां संबंधित राज्य के नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है.
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता से साल 1998 से ही बाहर चल रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जोर इस बार माइक्रो मैनेजमेंट पर है. पार्टी ने व्यापक रणनीतिक बनाई है और दिल्ली चुनाव में हर सीट पर पिछली बार के मुकाबले अधिक वोट पाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारने के साथ ही जिस विधानसभा क्षेत्र में जिस राज्य के लोगों की आबादी अधिक है, उस इलाके में प्रचार के लिए संबंधित राज्य के नेताओं की टोली को जिम्मेदारी बीजेपी ने सौंपी है.
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए हर बूथ का विश्लेषण कर क्षेत्रवार ब्यौरा तैयार कर ऐसे मतदाताओं को चिह्नित किया जिनकी जड़ें दूसरे राज्यों या शहरों में हैं. बीजेपी की ओर से उन शहरों के पार्टी नेताओं से इन मतदाताओं से संपर्क करने और कमल निशान पर वोट करने की अपील करें. ऐसे मतदाताओं से भी बीजेपी संपर्क कर रही है जिनके नाम दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज हैं और वे कोरोना काल में दिल्ली से अपने गांव चले गए हैं. उनसे भी वोटिंग वाले दिन दिल्ली आकर बीजेपी को वोट करने की अपील की जा रही है. ऐसे मतदाताओं की लिस्ट भी पार्टी ने तैयार की है जो किसी दूसरे कारण से दिल्ली के बाहर चले गए लेकिन उनका वोट अब भी दिल्ली में ही है.
ऐसे मतदाताओं से भी बीजेपी संपर्क कर रही है और पांच फरवरी को वोट डालने के लिए दिल्ली आने के लिए तैयार करने की कोशिश की जा रही है. सरकारी भवनों में रहने वालों की सूची भी तैयार की गई है और इनमें रहने वालों के साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों से भी संपर्क साधा जा रहा है. बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को यह टार्गेट दिया है कि हर सीट पर पिछली बार के मुकाबले 20 हजार वोट अधिक लाने हैं. पार्टी ने यह लक्ष्य भी निर्धारित किया है कि हर बूथ पर कम से कम पचास प्रतिशत वोट बीजेपी को मिलें. हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान का लक्ष्य भी बीजेपी ने रखा है.
केंद्रीय मंत्रियों, पड़ोसी राज्यों के नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पड़ोसी राज्यों के नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को दिल्ली कैंट और वजीरपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है. धर्मेंद्र प्रधान को मालवीय नगर और ग्रेटर कैलाश, भूपेंद्र यादव को महरौली और बिजवासन, गजेंद्र सिंह शेखावत को नरेला और बवाना, मनसुख मांडविया को शकूरबस्ती और मादीपुर, अनुराग ठाकुर को मुस्तफाबाद और करावल नगर की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आदर्श नगर और बुराड़ी, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को जनकपुरी और उत्तम नगर, सुनील बंसल को शालीमार बाग और त्रिनगर का प्रभार पार्टी ने दिया है.
यह भी पढ़ें: योगी के साथ 'बंटोगे तो कटोगे' की दिल्ली में एंट्री, पढ़ें- बीते चुनावों में 'हिंदुत्व' के टेस्ट का क्या रहा नतीजा
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई गई है. इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के 21 महीनों के आपातकाल पर केंद्रित है. यह फिल्म सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने के आरोपों के कारण विवादों में रही. ब्रिटेन में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान खालिस्तानी हंगामा कर रहे हैं.
दिल्ली के दंगल में कांग्रेस के 'पंजे' की पकड़ ढीली... या लास्ट मोमेंट के लिए बचाया 'तुरुप का इक्का'?
टॉप गियर लगाने के बाद कांग्रेस अब फिर न्यूट्रल गियर में नज़र आ रही है. खराब स्वास्थ की वजह से राहुल गांधी का अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली में प्रचार कैंसिल हुआ. इसके बाद 22-24 जनवरी को इंद्रलोक, मुस्तफाबाद और मादीपुर में होने वाली तीन रैलियां भी कैंसिल हो गईं. हालांकि पहले भी ऐसा हो चुका है कि अगर किसी रैली में राहुल गांधी नहीं पहुंच पाए तो प्रियंका गांधी ने भरपाई कर दी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. रैली में न प्रियंका गांधी नजर आईं न कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार वायुसेना का आकाश मिसाइल सिस्टम दिखेगा. यह आत्मनिर्भर भारत की शान बढ़ाने वाला हथियार है. आकाश एनजी मिसाइल की रेंज 40 से 80 किलोमीटर तक है और इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है. 19 फीट लंबी यह मिसाइल 760 किलो वजन के हथियार ले जा सकती है. इसमें अत्याधुनिक रडार लगा है जो दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को स्कैन कर सकता है. पिछले साल चीन से हुए सीमा विवाद के दौरान लद्दाख की एलएसी पर इसकी तैनाती की गई थी.
महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए एक बड़े विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के दौरान पत्थर उड़ते हुए दिखाई दिए और लोग भागने लगे. यह घटना भंडारा की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुई, जो भारत की प्रमुख रक्षा उत्पादन इकाइयों में से एक है.
गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा में रिपब्लिक डे पर 70 से अधिक अर्धसैनिक बलों की कंपनियां और 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इतना ही नहीं 6 लेयर की सिक्योरिटी होगी और 100 से ज्यादा फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) से लैस कैमरे लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.