मंकीपॉक्स की जल्द हो सकती है छुट्टी? WHO ने पहली वैक्सीन को दी मंजूरी, इस देश में शुरु होगा वैक्सीनेशन
Zee News
Mpox Vaccine: MVA-BN वैक्सीन को स्विट्जरलैंड, अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, यूरोपीय संघ और UK में मंजूरी दे दी गई है. यह वैक्सीन 18 साल से कम लोगों के लिए अभी नहीं बनाई गई है.
नई दिल्ली: Mpox Vaccine: कोरोना महामारी के बाद मंकीपॉक्स वायरस ने दुनियाभर के कई देशों में हाहाकार मचा रखा है. इस वायरस के फैले प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थय संगठन ( WHO) ने मंकीपॉक्स वायरस के उपचार के लिए वैक्सीनेशन के टीके को पहली मंजूरी दे दी है. WHO and partners have established an Access and Allocation Mechanism (AAM) to: increase access to vaccines, treatments, and diagnostics for people at highest risk and ensure that the limited supplies are used effectively and equitably. . prequalified the first vaccine against , the MVA-BN vaccine:
— World Health Organization (WHO) (@WHO) This is an important step in our fight against the disease, both in the context of the current outbreaks in Africa, and in future.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.