
भूटान के बाद बाबा रामदेव की कोरोनिल के वितरण पर नेपाल ने लगाई रोक
AajTak
नेपाल ने योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि की ओर से दी गई कोरोनिल किट के वितरण पर रोक लगा दी है. हालांकि, पतंजलि के उत्पादों पर किसी तरह का आधिकारिक बैन नहीं लगाया गया है. पतंजलि नेपाल का कहना है कि कोरोनिल किट नेपाल में अभी तक रजिस्टर नहीं की जा सकी है जिस कारण से इसके व्यावसायिक बिक्री वितरण नहीं होने की जानकारी दी गई है.
नेपाल ने पतंजलि की कोरोनिल किट के वितरण को रोक दिया है. योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने नेपाल को उपहार के तौर पर कोरोनिल की किट भेजी थीं. हालांकि, अब नेपाल की सरकार ने कहा है कि कोविड-19 में कोरोनिल के प्रभावी दवा होने के साक्ष्यों का अभाव है इसलिए इसके वितरण पर रोक लगाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल के आयुर्वेद और वैकल्पिक दवा विभाग ने एक आदेश में कहा है कि कोरोनिल की 1500 किट खरीदने के दौरान पूरी उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया है. पतंजलि का दावा है कि कोरोनिल कोरोना से लड़ने में मददगार है.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.