
भिड़ गई चिड़िया, झुंड में आए सब बैल भागे, आनंद महिंद्रा ने कहा- How's the Josh Bird
AajTak
आनंद महिंद्रा देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं. वह अपने Inspirational Posts के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उन्होंने कुछ इसी तरह का एक पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने Inspirational Tweets के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. लोग उनके ट्वीट को बहुत चाव से देखते और पढ़ते हैं. इसी बीच, सोमवार को उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसकी लोग काफी अधिक तारीफ कर रहे हैं. यह पोस्ट एक छोटी सी चिड़िया के अद्भुत जज्बे और निडरता को दिखाता है. यह व्यक्ति को मुश्किल परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देता है. आइए जानते हैं कि आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या थाः ‘How’s the Josh, bird?’ ‘High sir, Ultra high’. That bird’s chutzpah is my #MondayMotivation (courtesy @ErikSolheim ) pic.twitter.com/lVDRXpDZbp

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.