
भारत से चीनी लेने से पाकिस्तान ने किया मना, अमेरिका बोला- हम कुछ नहीं कहेंगे
AajTak
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तमाम मसलों पर सीधी बातचीत के लिए प्रोत्साहित करेगा. हालांकि अमेरिका के गृह मंत्रालय ने भारत से चीनी और कपास के आयात नहीं करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तमाम मसलों पर सीधी बातचीत के लिए प्रोत्साहित करेगा. हालांकि अमेरिका के गृह मंत्रालय ने भारत से चीनी और कपास के आयात नहीं करने के पाकिस्तान सरकार के फैसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. अपने रोजाना के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नीड प्राइस ने भारत-पाकिस्तान के बीच कारोबार शुरू करने के पत्रकारों के सवाल पर कहा, 'मैं उस पर विशेष रूप से टिप्पणी नहीं करना चाहता.'More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.