भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम हुआ डाउन
Zee News
भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्स एप और इन्सटाग्राम डाउन हो गया है. इस बारे में कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है.
नई दिल्ली: भारत सहित दुनिया के कई देशों में शुक्रवार देर रात व्हाट्स एप और इन्सटाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग इन एप का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. भारत के अलावा कई देशों में दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं. इसकी क्या वजह है इस बारे में कंपनी ने अबतक कोई जानकारी नहीं दी है. भारत में लोग व्हाट्स एप पर एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी हो रही हैं. ऐसा क्यों और किस वजह से हुआ है आधिकारिक रूप से व्हाट्स एप या इन्स्टाग्राम दोनों कंपनियों में से किसी ने भी बयान जारी नहीं किया है. इसी तरह की परेशानी इसी साल फरवरी में फेसबुक, इन्स्टाग्राम और व्हाट्स एप में आई थी. लेकिन जल्दी ही इससे लोगों को निजात मिल गई थी.More Related News