![भारत या पाकिस्तान में से किसके साथ? तालिबान ने दिया जवाब](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202108/suhail-gettyimages-1233884053-594x594-sixteen_nine.jpg)
भारत या पाकिस्तान में से किसके साथ? तालिबान ने दिया जवाब
AajTak
तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान से समर्थन मिलने के दावों को खारिज किया है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कतर की राजधानी दोहा से इंडिया टुडे को बताया कि तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन मिलने का दावा निराधार है.
तालिबान और पाकिस्तान की करीबी किसी से छुपी नहीं है. अफगानिस्तान में तालिबान के दबदबे के बीच ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ही उसे मदद मुहैया करा रहा है. हालांकि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान से समर्थन मिलने के दावों को खारिज किया है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कतर की राजधानी दोहा से इंडिया टुडे को बताया कि तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन मिलने का दावा निराधार है. सुहैल शाहीन वार्ता दल के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए तालिबान के प्रवक्ता हैं. इंडिया टुडे के साथ एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. (फोटो-Getty Images) तालिबान के प्रवक्ता ने दोहा समझौते का हवाला देते हुए कहा कि तालिबान किसी अन्य देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगा. सुहैल शाहीन ने कहा कि अपने घायल लड़ाकों पाकिस्तान के अस्पताल में इलाज की रिपोर्ट गलत है और इसके लिए तालिबान संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. (फोटो-Getty Images)![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.