
भारत या पाकिस्तान में से किसके साथ? तालिबान ने दिया जवाब
AajTak
तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान से समर्थन मिलने के दावों को खारिज किया है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कतर की राजधानी दोहा से इंडिया टुडे को बताया कि तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन मिलने का दावा निराधार है.
तालिबान और पाकिस्तान की करीबी किसी से छुपी नहीं है. अफगानिस्तान में तालिबान के दबदबे के बीच ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ही उसे मदद मुहैया करा रहा है. हालांकि, तालिबान ने अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ पाकिस्तान से समर्थन मिलने के दावों को खारिज किया है. तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद सुहैल शाहीन ने कतर की राजधानी दोहा से इंडिया टुडे को बताया कि तालिबान को पाकिस्तान का समर्थन मिलने का दावा निराधार है. सुहैल शाहीन वार्ता दल के सदस्य और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए तालिबान के प्रवक्ता हैं. इंडिया टुडे के साथ एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा नहीं बनना चाहता है. (फोटो-Getty Images) तालिबान के प्रवक्ता ने दोहा समझौते का हवाला देते हुए कहा कि तालिबान किसी अन्य देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं होने देगा. सुहैल शाहीन ने कहा कि अपने घायल लड़ाकों पाकिस्तान के अस्पताल में इलाज की रिपोर्ट गलत है और इसके लिए तालिबान संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं. (फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.