भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए क्यों जारी की एडवाइजरी?
AajTak
कनाडा ने भारत में रह रहे कनाडाई नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडा ने भारत में हो रहे आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित विरोध प्रदर्शनों की संभावना के कारण अपने नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
देश भर में लोकसभा चुनाव के पहले फेज के चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है. कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग होगी. इसी बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कनाडाई नागरिकों को उन जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है जहां लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदर्शन और बड़ी सभाएं हो रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने बुधवार को ट्रैवल एडवाइजरी में इस पॉइन्ट को एड किया है. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कनाडा के नागरिकों को भारत में रहते हुए उच्च स्तर की सावधानी बरतनी चाहिए.
कनाडा ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
कनाडा की ओर से जारी ट्रैवल एडवाइजरी में लिखा गया है, " भारत में 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच आम चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद प्रदर्शन हो सकते हैं. इस दौरान ट्रैफिक सुविधा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी व्यवधान हो सकता है. बिना किसी जानकारी के कर्फ्यू लगाया जा सकता है. ऐसे में कनाडाई नागरिकों को उन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है जहां प्रदर्शन और बड़ी सभाएं हो रही हैं."
एडवाइजरी में यह भी लिखा गया है कि कनाडाई नागरिक दिल्ली-एनसीआर के अजनबियों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने से बचें. एक जगह रुके नहीं और अपने प्लान को किसी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ शेयर करते रहें.
एडवाइजरी में कनाडाई नागरिकों को बेंगलुरु, चंडीगढ़, मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में और ज्यादा अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. क्योंकि इन शहरों के आस-पास कनाडा की कॉन्सुलर सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हैं.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?