भारत बायोटेक ने भी Covaxin के दाम घटाए, राज्यों को 600 की जगह 400 रुपए में मिलेगी वैक्सीन
AajTak
सीरम इंस्टीट्यूट के बाद कोवैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने भी अपनी वैक्सीन की कीमतें राज्य सरकारों के लिए घटा दी है. भारत बायोटेक अब राज्यों को वैक्सीन का एक डोज 600 रुपए की बजाय 400 रुपए में देगी.
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा फेज शुरू होने से दो दिन पहले भारत बायोटेक ने भी राज्यों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 200 रुपए घटा दी है. अब राज्यों को कोवैक्सीन का एक डोज 600 रुपए की बजाय 400 रुपए में मिलेगा. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ने भी बुधवार को कोविशील्ड के दाम घटा दिए थे. हालांकि, भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए कम की है. निजी अस्पतालों के लिए नहीं. निजी अस्पतालों को अभी भी कोवैक्सीन का एक डोज 1,200 रुपए में ही खरीदना होगा. जबकि, केंद्र को एक डोज 150 रुपए में मिलेगा.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.