![भारत ने लेबनान को मेडिकल सप्लाई भेजी, इजरायल का हिजबुल्लाह पर हमला जारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/671265e3dd43d-india-extends-humanitarian-aid-to-lebanon-184258568-16x9.jpg)
भारत ने लेबनान को मेडिकल सप्लाई भेजी, इजरायल का हिजबुल्लाह पर हमला जारी
AajTak
भारत ने युद्धग्रस्त लेबनान को मेडिकल सप्लाई भेजी है. लेबनान इजरायल के हमले के बाद पूरी तरह से तबाह हो गया है. आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमलों में लेबनान पर बहुत बड़ा संकट आ गया है.
भारत ने युद्धग्रस्त लेबनान को मेडिकल सप्लाई भेजी है. लेबनान इजरायल के हमले के बाद पूरी तरह से तबाह हो गया है. आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली हमलों में लेबनान पर बहुत बड़ा संकट आ गया है. यहां के अधिकांश नागरिक देश छोड़कर दूसरे देश जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने मिडिल ईस्ट के इस देश को 11 टन मेडिकल सप्लाई भेजी है.
33 टन मेडिकल सप्लाई भेजी गई जायसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत ने लेबनान को मानवीय सहायता भेजी है. कुल 33 टन मेडिकल सप्लाई भेजी जा रही है. 11 टन मेडिकल सप्लाई की पहली खेप आज भेजी गई.' जायसवाल की पोस्ट में कहा गया, 'इस खेप में हृदय संबंधी दवाएं, एनएसएआईडी (गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स), एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट, एंटीबायोटिक्स और एनेस्थेटिक्स सहित कई तरह के फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट शामिल हैं.
लेबनान में इजरायल हवाई हमलों में 22 लोग मारे गए थे इजरायल ने पिछले महीने लेबनान में जमीनी अभियान शुरू किया है और अब वह हमास और लेबनान के हिज़्बुल्लाह के सहयोगी ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को किए गए मिसाइल हमले का जवाब देने की योजना बना रहा है. गुरुवार को एक इजरायल के हवाई हमले ने लेबनान के नगरपालिका मुख्यालय को नष्ट कर दिया. हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए, जिनमें दक्षिण लेबनान के एक बड़े शहर के मेयर भी शामिल थे. उससे एक दिन पहले, लेबनान में इजरायल हवाई हमलों में कम से कम 22 लोग मारे गए थे.
न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले अक्टूबर से हिज़्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल हमले की वजह से देश में कुल 2,377 लोग मारे गए हैं. साथ ही लेबनान में लगभग 1.2 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें 400,000 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250214181736.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गहरी मित्रता को दर्शाया. ट्रंप ने मोदी को 'आई मिस यू' कहकर स्वागत किया, जबकि मोदी ने दोनों देशों के संबंधों को '1+1=111' बताया. दोनों नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. ट्रंप ने मोदी को 'महान नेता' और 'खास व्यक्ति' बताया. मोदी ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250214171223.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात में दोस्ती और व्यापार पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की, लेकिन व्यापार मुद्दों पर तनाव बरकरार रहा. ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, जो भारत के लिए चुनौती हो सकती है. मुलाकात में एफ-35 फाइटर जेट्स और तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर भी चर्चा हुई.