
'भारत ने चीन के खिलाफ मुखर विदेश नीति अपनाई', अमेरिकी एजेंसी
AajTak
एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने एक मुखर विदेश नीति अपनाई. इसका मकसद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देश की ताकत और इसकी धारणा को प्रदर्शित करना है.
एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने एक मुखर विदेश नीति अपनाई. इसका मकसद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देश की ताकत और इसकी धारणा को प्रदर्शित करना है. (फाइल फोटो-रॉयटर्स) डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी ने यह भी कहा है कि नई दिल्ली ने आक्रामक चीन के प्रति सख्त रुख अपनाया है. डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के जनरल डायरेक्टर स्कॉट बेरियर ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों को दुनिया भर में खतरों के बारे में बताते हुए यह बात कही है. स्कॉट बेरियर ने कहा, 'रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देश की ताकत और इसकी धारणा को प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने 2020 में मुखर विदेश अपनाया.' (फाइल फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.