
भारत चीन से युद्ध करना चाहता है तो कर ले, होगी हार, सीमा विवाद पर बोला चीनी मीडिया
AajTak
ग्लोबल टाइम्स में लिखा था कि भारत को एक चीज अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए- भारत को बॉर्डर उस तरीके से नहीं मिलेगा, जैसा वो चाहता है. अगर भारत युद्ध शुरू करना चाहता है तो उसे निश्चित तौर पर इस युद्ध में हार मिलेगी. किसी भी तरह की राजनीतिक पैंतरेबाजी या दबाव को चीन नजरअंदाज करेगा.
पिछले साल जून में लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर हुई हिंसक भिड़ंत के बाद से ही भारत-चीन के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं. हाल ही में इस सीमा विवादको लेकर 13वें दौर की सीनियर सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता भी बेनतीजा रही थी. इस बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने बयान जारी किया था. भारत की सेना ने कहा था कि चीन को सलाह दी गई है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है. वहीं चीन ने इस मामले में कहा है कि भारत स्थिति का गलत आकलन कर रहा है और अनुचित मांग कर रहा है. अब इस मामले में चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स का एक विवादित लेख सामने आया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.