
भारत-चीन को तेल पर भारी डिस्काउंट दे रहा रूस, अब दोगुनी छूट देने पर मजबूर हुआ ये देश
AajTak
रूस ने यूक्रेन युद्ध के बाद खुद पर लगे प्रतिबंधों के बीच चीन और भारत जैसे देशों को भारी छूट पर तेल बेचना शुरू किया. इससे रूस के सहयोगी देश ईरान से उसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. अब ईरान ने चीन को रूस की तुलना में दोगुनी छूट पर तेल बेचने का फैसला किया है.
यूक्रेन युद्ध के बाद से चीन भारी छूट पर रूस का कच्चा तेल खरीद रहा है. ऐसे में ईरान को अपने तेल की कीमतों में दोगुनी कटौती करनी पड़ी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान पहले से ही सस्ते दाम पर तेल बेचता आया है, ऐसे में चीन को रूस की तुलना में दोगुनी छूट पर तेल बेचने को मजबूर होना पड़ा है.
यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं. यही वजह है कि रूस को भारी छूट पर अपना तेल चीन और भारत जैसे देशों को बेचना पड़ रहा है लेकिन इससे रूस के सहयोगी देश ईरान से उसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है.
अमेरिका ने ईरान पर भी प्रतिबंध लगा रखे हैं और ईरान के पास अपना तेल बेचने के लिए ज्यादा बाजार भी नहीं है. यही कारण है कि ईरान को रूस की तुलना में दोगुनी छूट पर चीन को अपना तेल बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
रूस ने जून में रिकॉर्ड मात्रा में चीन में कच्चे तेल की खेप का निर्यात किया था. ऐसा करने में रूस ने सऊदी अरब को भी पीछे छोड़ दिया.
चीन के बाजार में बने रहने के लिए दी भारी छूट

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.