
भारत को प्रतिबंधों से बचाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने उठाया बड़ा कदम
AajTak
भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल सिस्टम सौदे को लेकर अमेरिका का पक्ष लगातार चर्चा में बना हुआ है. ये आशंका जताई जा रही थी कि रूस के साथ एस-400 मिसाइल का सौदा करने के चलते अमेरिका भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है. हालांकि अमेरिकी राजनीति में कई लोग भारत को लगातार समर्थन कर रहे हैं.
भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल सिस्टम के सौदे को लेकर अमेरिका काफी आक्रामक रहा है. ये आशंका जताई जा रही थी कि रूस के साथ एस-400 मिसाइल का सौदा करने के चलते अमेरिका भारत पर प्रतिबंध भी लगा सकता है. हालांकि, कई अमेरिकी सांसद भारत को लगातार समर्थन कर रहे हैं. कुछ समय पहले सामने आया था कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटर मार्क वार्नर और जॉन कॉर्निन ने कहा था कि 'काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस' (सीएएटीएसए), जिसके तहत भारत पर प्रस्तावित प्रतिबंधों को लेकर विचार किया जा रहा है, उससे भारत को छूट मिलनी चाहिए. अब भारत के पक्ष में तीन और अमेरिकी सांसदों ने एक संशोधन पेश किया है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.