
'भारत के मुसलमानों को...', भारत आए सऊदी के इस्लामिक नेता ने अजित डोभाल के सामने क्या कहा?
AajTak
भारत पहुंचे सऊदी अरब के इस्लामिक नेता और मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव अल-ईसा ने भारत की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया में सह-अस्तित्व का सबसे बेहतरीन उदाहरण है. अल-ईसा ने भारत के मुस्लिमों और इस्लाम पर भी अपनी राय जाहिर की है.
छह दिवसीय भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री और मक्का स्थित मुसलमानों के प्रभावशाली संगठन मुस्लिम वर्ल्ड लीग (MWL) के महासचिव मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-ईसा ने मंगलवार को कहा है कि भारत के मुसलमानों को भारतीय होने पर गर्व है. उन्होंने कहा है कि भारत दुनिया में सह-अस्तित्व का सबसे बेहतरीन उदाहरण है.
इस्लामिक कल्चरल सेंटर के इवेंट में अल-ईसा के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे.
इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एक इवेंट के दौरान बोलते हुए अल-ईसा ने कहा, 'हम जानते हैं कि मुस्लिम भारत की विविधता का एक अहम हिस्सा हैं. भारत के मुस्लिमों को अपने भारतीय होने पर गर्व है. धर्म सहयोग का एक जरिया हो सकता है. हम समझ विकसित करने के लिए हर किसी से बात करने को तैयार हैं. भारत ने मानवता के लिए बहुत कुछ किया है. भारत सह-अस्तित्व का दुनिया में सबसे बेहतरीन उदाहरण है.'
'भारत हिंदू बहुल राष्ट्र लेकिन संविधान धर्मनिरपेक्ष'
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव ने भारत के गौरवशाली इतिहास की तारीफ करते हुए कहा कि संस्कृतियों के बीच संवाद स्थापित करना समय की मांग है.
उन्होंने कहा, 'हम भारत के इतिहास और विविधता की तारीफ करते हैं. संस्कृतियों के बीच संवाद स्थापित करना समय की मांग है. विविधता संस्कृतियों के बीच बेहतर रिश्ते कायम करती है. MWL दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ा हुआ है. विविधता में एकता एक बेहतर रास्ता है. हिंदू समुदाय में मेरे बहुत से दोस्त हैं.'

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.