
भारत की हालत चिंताजनक फिर भी नहीं ली हमसे मदद: पाकिस्तान
AajTak
भारत में विकट होती कोरोना वायरस की स्थिति के बीच पाकिस्तान ने कश्मीर पर नई पैंतरेबाजी शुरू कर दी है. भारत की मदद की पेशकश के बहाने पाकिस्तान कोरोना संकट पर कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अपना नया चेहरा पेश करने की कोशिश कर रहा है.
भारत में विकट होती कोरोना वायरस की स्थिति पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने चिंता जाहिर की है. हालांकि, पाकिस्तान ने इस बात को लेकर भी निराशा जाहिर की है कि भारत ने कोरोना संकट से निपटने में उसकी मदद नहीं ली. कोरोना की भयावह होती दूसरी लहर के बीच भारत ने अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, भूटान समेत कई देशों से मदद स्वीकार की है. यहां तक कि लद्दाख में तनाव होने के बावजूद भारत ने चीन से भी मदद ली. (फोटो-AP) पाकिस्तान ने सोमवार को वैश्विक स्तर पर कोरोना से निपटने की जरूरत पर जोर दिया है. पाकिस्तान ने कहा है कि उसने मुश्किल की इस घड़ी में भारत की मदद की पेशकश की है लेकिन उसे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार फिलहाल पाकिस्तान की मदद स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. (फाइल फोटो-Getty Images)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.