
भारत की कोवैक्सीन को लेकर ब्राजील में बवाल, राष्ट्रपति बोल्सोनारो आए सामने
AajTak
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि ब्राजील ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए कभी भुगतान नहीं किया और न ही उसे वैक्सीन की कोई डोज मिली है.
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक से कोरोना वैक्सीन की खरीद में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि ब्राजील ने भारतीय कंपनी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए कभी भुगतान नहीं किया और न ही उसे वैक्सीन की कोई डोज मिली है. ऐसे में भ्रष्टाचार कहां हुआ है? (फोटो-AP) संघीय अभियोजक कार्यालय और एक विशेष सीनेट समिति भारत बायोटेक के कोवैक्सीन के सौदे की जांच कर रही है. आरोप लगाया जा रहा है कि ब्राजील सरकार ने फाइजर की किफायती वैक्सीन के बजाय भारतीय कंपनी की महंगी वैक्सीन का सौदा किया. फाइजर ने 2020 में ब्राजील को किफायती वैक्सीन मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था जिसे ब्राजील सरकार ने नजरअंदाज कर दिया. (फोटो-AP)More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.