भारतवंशी जानेंगे राम मंदिर के 500 साल के संघर्ष की कहानी, US में होगा बड़ा कार्यक्रम
AajTak
इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की अमेरिकी इकाई और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका मिलकर करने जा रहा है. इस वेबिनार की थीम '500 ईयर हिंदू स्ट्रगल टू रिबिल्ड श्रीराम मंदिर इन अयोध्या' है.
अयोध्या में अगले साल राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अमेरिका में भारतवंशियों के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इसके तहत राम मंदिर के इतिहास से वाकिफ कराने वाली पांच भागों की एक वेबिनार सीरीज का आयोजन किया जाएगा.
इस वेबिनार की थीम '500 ईयर हिंदू स्ट्रगल टू रिबिल्ड श्रीराम मंदिर इन अयोध्या' है. इस कार्यक्रम का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की अमेरिकी इकाई और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका मिलकर करने जा रहे हैं.
कार्यक्रम के पहले दिन नौ दिसंबर को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के क्षेत्रीय निदेशक केके मुहम्मद का प्रेजेंटेशन होगा. मुहम्मद को उनके लंबे करियर में कई महत्वपूर्ण स्मारकों की खोज और उनके रिस्टोरेशन के लिए जाना जाता है. इसके लिए उन्हें 2019 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 10 दिसंबर को बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक महत्व पर बात करेंगे. वहीं, ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े वकील विष्णु शंकर जैन छह जनवरी के वेबिनार में मुख्य वक्ता होंगे. इस दौरान वह राम मंदिर आंदोलन के पूरे आंदोलन के कानूनी पक्ष पर बात रखेंगे.
वेबिनार के चौथे दिन सात जनवरी को वैज्ञानिक और लेखक आनंद रंगनाथन ने 500 साल के हिंदू संघर्ष से लेकर अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर अपनी बात रखेंगे.
वेबिनार के पांचवें और आखिरी दिन 13 जनवरी को राम मंदिर के पुनर्निर्माण में हिंदू अमेरिकी नागरिकों के योगादान पर फोकस किया जाएगा. हालांकि, आखिरी वेबिनार के वक्ताओं की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.