भगोड़े Nirav Modi के करीबी सुभाष शंकर को CBI मिस्र से ले आई
AajTak
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी के एक करीबी को इजिप्ट (Egypt) से गिरफ्तार किया है. राजधानी काहिरा (Cairo) पकड़े गए शख्स को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) की टीम मुंबई ले आई है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जांच एजेंसी हिरासत की मांग करेगी.
सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी के एक करीबी को इजिप्ट (मिस्र) से गिरफ्तार किया है. राजधानी काहिरा (Cairo) पकड़े गए शख्स को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) की टीम मुंबई ले आई है. अब उसे कोर्ट में पेश कर जांच एजेंसी हिरासत की मांग करेगी.
दरअसल, भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी लंदन फरार हो गया था. इसके बाद लंदन की अदालत ने उसे वहां की जेल में बंद करने का आदेश दिया. भारत की जांच एजेंसी उसे लगातार देश वापस लाने की कोशिश कर रही है. ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पण करने का आदेश दे चुकी है. लेकिन भारत की जेल में उसे दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही है.
गिरफ्तार किए गए नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को इजिप्ट की राजधानी काहिरा से पकड़ा गया है. सीबीआई मंगलवार सुबह उसे लेकर मुंबई आई है. 2018 में दर्ज हुए केस के बाद से ही सुभाष शंकर फरार चल रहा था. वह मिस्र के काहिरा में छिपा हुआ था. अब उसे मुंबई की सीबीआई अदालत में पेश कर हिरासत की मांग की जाएगी.
सरकारी गवाह बन गया साला
बता दें कि इससे पहले नीरव मोदी के साले मयंक मेहता और उनकी पत्नी पूर्वी ने नीरव मोदी के खिलाफ चल रही जांच में ED को अहम जानकारियां देने का वादा किया था. वे सरकारी गवाह बन गए थे और अदालत ने मेहता के खिलाफ जारी सभी गैर-जमानती वारंट रद्द कर दिए थे.
अदालत ने मेहता दंपत्ति के खिलाफ ये वारंट 2018 में जारी किए थे. मेहता को ED को मामले से जुड़ी सभी जानकारी देने और इससे जुड़े सभी लोगों और रिश्तेदारों का अता-पता बताने के बाद सरकारी गवाह बनने की इजाजत दी गई थी. मेहता को डर था कि उनके भारत आते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन अदालत के आश्वासन के बाद सिर्फ मेहता भारत लौटे और ED को जांच में सहयोग करने और सभी जानकारी देने पर हामी भरी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.