भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को आनन-फानन में लंदन की निजी जेल क्यों भेजा गया?
AajTak
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को असफल प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्यवाही के संबंध में लंदन में हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए 150,247.00 पाउंड के जुर्माने के संबंध में मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना था. लेकिन मामले को आखिरी वक्त में नवंबर तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी करो लंदन की एक निजी जेल में ट्रांसफर किया गया है. नीरव को लंदन की जिस जेल में ट्रांसफर किया गया है. वह ब्रिटेन की सबसे बड़ी और सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक है.
नीरव (52) को असफल प्रत्यर्पण से जुड़ी कार्यवाही के संबंध में लंदन में हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए 150,247.00 पाउंड के जुर्माने के संबंध में मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना था. लेकिन मामले को आखिरी वक्त में नवंबर तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
हालांकि, मामले को अंतिम क्षण में नवंबर तक के लिए स्थगित करना पड़ा. नीरव को आंतरिक स्थानांतरण के तहत एचएमपी वैंड्सवर्थ से एचएमपी टेम्ससाइड में ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसके बारे में अदालत को आज तक जानकारी नहीं थी.
बता दें कि वैंड्सवर्थ जेल से एक संदिग्ध आतंकवादी फरार हो गया था, जिसके बाद उसकी तलाशी के लिए अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद ही नीरव को प्राइवेट जेल में ट्रांसफर करने की सूचना मिली.
हालांकि, बाद में डेनियल खलीफ को पकड़ लिया गया. ब्रिटेन के न्याय मंत्री एलेक्स चॉक ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि सुरक्षा में चूक के बाद जेल से 40 कैदियों को स्थानांतरित किया गया है.
इससे ऐसा लगता है कि नीरव भी उन 40 कैदियों में था और दक्षिण पश्चिम लंदन में उसे अब टेम्ससाइड जेल में रखा गया है. इस जेल में भी कथित रूप में अधिक संख्या में कैदी बंद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.