भगवा झंडा, भारत की झलक... ट्रूडो के कनाडा में ऐसे हुई भारतीय समुदाय की दिवाली पार्टी
AajTak
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य का कहना है कि बीते रविवार को आयोजित दिवाली पार्टी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में ओटावा, टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहरों में रहने वाले भारतवंशी शामिल हुए थे.
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्रशेखर आर्य ने कनाडा की संसद पार्लियामेंट हिल (Parliament Hill) पर एक भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान भगवा ध्वज भी फहराया गया, जिस पर ओम बना हुआ था.
मूल रूप से भारत के कर्नाटक में जन्मे चंद्रशेखर का कहना है कि बीते रविवार को आयोजित दिवाली पार्टी में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोगों ने हिस्सा लिया. इस पार्टी में ओटावा, टोरंटो और मॉन्ट्रियल जैसे शहरों में रहने वाले भारतवंशी शामिल हुए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि मैं कनाडाई संसद में दिवाली पार्टी की मेजबानी कर खुश हूं. हमने इस दौरान भगवा झंडा भी फहराया, जिस पर ओम लिखा हुआ था. सबसे अधिक खुशी की बात है कि कनाडा में इस महीने हिंदू हेरिटेज मंथ घोषित किया गया है. इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी लोगों, स्वयंसेवियों और कलाकारों का दिल से आभार.
चंद्रशेखर आर्य ने कहा कि ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया, मॉन्ट्रियल और कई अन्य जगहों से लोगों ने दिवाली पार्टी में हिस्सा लिया. बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए कनाडा के 67 हिंदू और भारतीय मूल के कनाडाई संगठनों ने मदद की.
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव बढ़ा है. इसी तनाव के बीच कनाडाई संसद में दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप लगाया है. निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसे को तैसा की कार्रवाई करते हुए कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ उन तमाम NATO देशों को पलटवार की चेतावनी दी है जिनके हथियारों से रूस पर हमले किए गए हैं, रूस ने 33 महीने से जारी यूक्रेन जंग में कल पहली बार मध्यम दूरी की ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल का हमला किया जिसकी रफ्तार 10 मैक है, यानी आवाज से 10 गुना तेज रफ्तार. देखें रणभूमि.
विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.