![ब्लैक ब्रालेट में Kriti Sanon ने दिखाए बोल्ड डांस मूव्स, Bansuri सॉन्ग VIRAL](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/946723-kriti-senon.jpg)
ब्लैक ब्रालेट में Kriti Sanon ने दिखाए बोल्ड डांस मूव्स, Bansuri सॉन्ग VIRAL
Zee News
फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) के सॉन्ग 'बांसुरी' (Bansuri) में कृति सैनन (Kriti Sanon) का बोल्ड अंदाज मचा रहा धमाल, वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली: एआर रहमान के सुपरहिट ट्रैक, 'परम सुंदरी' से इंटरनेट सनसनी पैदा करने के बाद कृति सैनन (Kriti Sanon) फिर धमाल मचाने वापस आ गई हैं. इस बार उनके साथ राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी है जो अपकमिंग फिल्म 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) के ट्रैक 'बांसुरी' (Bansuri) में धमाका करते दिख रहे हैं. सचिन-जिगर का ये सॉन्ग 'बांसुरी' एक फुट-टैपिंग ट्रैक है. कृति, राजकुमार दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री इस गाने को एक ऑडियो ट्रीट जितना ही विजुअल बना रही है.
इस गाने का वीडियो रिलीज होते ही वायरल होने लगा है. गाने की धमाकेदार बीट्स के साथ ही इस गाने में कृति सैनन (Kriti Sanon) का बोल्ड अंदाज भी लोगों को पसंद आ रहा है. इस वीडियो में कृति एक ब्लैक कलर की हैवी ब्रालेट के साथ हाई थाई स्लिट स्कर्ट पहने हैं. उनका ये लुक काफी हॉट है. गाने में उनके डांस मूव्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. कुछ ही घंटों में वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. देखिए ये वीडियो...