
ब्रिटेन में शिव मंदिर पर हमले का ठीकरा मुस्लिम काउंसिल ने भारत पर फोड़ा, भड़क गए हिंदू
AajTak
ब्रिटेन में दो समुदायों में फैले तनाव की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. लीस्टर में मंदिर में तोड़फोड़ की भारत ने कड़ी निंदा की है और शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, ब्रिटेन मुस्लिम काउंसिल ने इस मामले में मुस्लिमों को टारगेट बनाने का आरोप लगाया है.
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच के बाद इंग्लैंड के लीस्टर में दो समुदायों के तनाव के बीच उग्रवादियों की भीड़ ने एक शिव मंदिर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ और मंदिर के ऊपर लगे भगवा झंडे को भी नीचे गिरा दिया था. यूके में जहां एक तरफ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन का शोक किया जा रहा है, वहां पर अचानक ऐसी नफरती घटना ने पूरे विश्व को हैरान कर दिया है. इसी बीच ब्रिटेन की मुस्लिम काउंसिल ने इस मामले में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने पर निंदा जताई है.
मुस्लिम काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल जारा मोहम्मद ने कहा कि भारत के दक्षिणपंथी समूहों की ओर से जो एजेंडा फैलाया गया है, वह अब ब्रिटेन की सड़कों पर नजर आ रहा है. इसको लेकर कई समुदायों के लोग मेरे पास आकर पहले भी चिंता जता चुके हैं. इस एजेंडे से मुस्लिमों, सिखों और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है, जिस वजह से लीस्टर में दो समुदायों के बीच झगड़ा भड़क गया है.
जारा मोहम्मद ने आगे कहा कि हम नहीं मानते हैं कि ये लोग उस बड़े हिंदू समुदाय के विचारों को दर्शा रहे हैं, जिनके ब्रिटेन में ना सिर्फ मुस्लिम बल्कि सिख समेत अन्य लोगों के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं और लीस्टर इसका एक ऐतिहासिक उदाहरण रहा है. जारा मोहम्मद ने आगे कहा कि हम किसी भी धार्मिक स्थल पर हमले की निंदा करते हैं, क्योंकि हमारे समाज में नफरत की कोई जगह नहीं है.
जारा मोहम्मद ने आगे कहा कि हमने सभी समुदायों को लीस्टर में शांति स्थापित करने के बातचीत के लिए बुलाया है. इनमें पुलिस और राजनेता भी शामिल हैं, जिससे वे स्थानीय मुद्दों को सुनें और हालात को ठीक करने पर काम करें. उन्होंने आगे कहा कि जैसे सालों से हम हमेशा एक रहे हैं, इसी तरह आगे भी रहना है और बाहर से आ रही नफरत की वजह से आपस में नहीं बंटना है.
PRESS RELEASE: Muslim Council of Britain calls for action against far-right Hindutva extremism in #Leicester | 19th September 2022 🔗Read online: https://t.co/9gxSOEisWO pic.twitter.com/hDLGm3hJgi
मुस्लिम काउंसिल के बयान पर भड़के भारतीय

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.