
ब्रिटेन में दंगे के बाद कैसे हैं हालात? हिन्दू कारोबारियों ने सुनाई आपबीती
AajTak
ब्रिटेन के लेस्टर में दो समुदायों में तनाव की वजह से वहां रहने वाले आम लोगों में खौफ का माहौल बन गया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में लगातार एक्शन ले रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों के मन से डर नहीं निकल रहा है.
ब्रिटेन के लेस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव की आग ने सौहार्द को जलाकर खौफ फैला दिया है. आलम ये है कि चाहे आम हिंदू हो या मुसलमान, खुद या अपने बच्चे को भी घर से बाहर निकालने में डर रहा है. कारोबारी अपने काम को शुरू नहीं कर पा रहे हैं, मन में डर है कि कभी कोई भीड़ आकर उन पर हमला न कर दे. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद से माहौल और ज्यादा गर्म है. पुलिस ने शहर के कई इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया है, फिर भी लोगों के मन से डर नहीं निकल रहा है.
लेस्टर में एक वेज रेस्टोरेंट चलाने वाले जय पटेल के मुताबिक, बीते शनिवार की शाम उनके रेस्टोरेंट में करीब 80 लोग डिनर के लिए आए थे. इन सभी में परिवार, कपल और एक स्थानीय नेता भी शामिल थे. तभी अचानक उस इलाके से लोगों की भीड़ मार्च करते हुए वहां से गुजरी. भीड़ में करीब 100 लोग रहे होंगे, जिनमें अधिकतर लोगों ने चेहरे को मास्क से छिपाया हुआ था और काले कपड़े पहने हुए थे.
इनमें कुछ लोगों के पास हथियार भी मौजूद थे, जो काफी भयानक नजारा था. भीड़ की वजह से इतना खौफ मन में आ गया कि रेस्टोरेंट की सभी लाइटें बंद कर दी गईं और पर्दे डाल दिए गए. जय पटेल कहते हैं कि वाकई वह समय हमारे लिए काफी ज्यादा डरावना था.
जय पटेल ने बताया कि तभी के बाद से रेस्टोरेंट के अगले सभी रिजर्वेशन कैंसिल हो गए. जय पटेल ने आगे कहा कि लोग अपनी टेबल का रिजर्वेशन कैंसिल कर रहे हैं और भीड़ वाली घटना को लेकर बोल रहे हैं कि अब हम वहां नहीं आना चाहते हैं.
लेस्टर में यह सब वाकई डराने वाला है
वहीं जिस मंदिर में भीड़ ने तोड़फोड़ की, उसके सामने एक दुकान चलाने वाले 45 वर्षीय किशोर चौहान इस बारे में कहते हैं कि पिछले 45 साल में लेस्टर में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. किशोर चौहान कहते हैं कि यह सब काफी डराने वाला है और ऐसा पहली बार है, जब ऐसा नस्लीय दंगा लेस्टर में हुआ हो.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.