ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत दौरे पर, पहले जाएंगे गुजरात
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह पीएम मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं गुजरात में कारोबारियों से भी चर्चा करेंगे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह दो दिन के भारत के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि PM जॉनसन पहले गुजरात जाएंगे, इसके बाद वह दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे. अपने भारत दौरे पर जॉनसन आर्थिक, इंडो-पैसिफिक डिफेंस, सिक्योरिटी और तकनीकी सहयोग के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बनने के बाद बोरिस जॉनसन पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं.
भारत यात्रा से पहले जॉनसन ने रविवार को कहा कि मेरी भारत यात्रा उन महत्वपूर्ण चीजों को फोकस करेगी जो दोनों देशों के लोगों के लिए काफी मायने रखती हैं. इसमें रोजगार सृजन और आर्थिक विकास से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक के मुद्दे शामिल हैं.
पीएम मोदी से मुलाकात में इन विषयों पर होगी बात
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार (22 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता यूके और भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों की साझेदारी को मजबूत करना और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग बढ़ाना है.
गुजरात में कारोबार पर चर्चा करेंगे जॉनसन
इसके पहले जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात जाएंगे. अहमदाबाद में वह यूके और भारत के वाणिज्यिक, व्यापार संबंधों को लेकर कारोबारियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान विज्ञान, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं के साथ ब्रिटेन और भारत में प्रमुख उद्योगों में बड़े निवेश पर चर्चा होगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.