ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद को KISS करके तोड़ा कोरोना का नियम, देना पड़ा इस्तीफा
Zee News
उनके इस किस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से उनपर कोरोना नियमों को तोड़ने को लेकर इस्तीफा देने की बात मांग उठी थी.
लंदनः ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री को अपनी एक सहयोगी को किस करना भारी पड़ गया है. उनके इस किस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद से उनपर कोरोना नियमों को तोड़ने को लेकर इस्तीफा देने की बात मांग उठी थी. इसी बीच मैट हैनकॉक ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया. पीएम को लेटर लिखकर मांगी माफी उन्होंने अपनी एक नजदीकी सहयोगी का चुंबन लेकर कोविड-19 नियमों को तोड़ा था जिसके बाद से उन पर त्यागपत्र देने का दबाव था. हैनकॉक ने चुंबन लेने की बात स्वीकार की थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को लिखे पत्र में हैनकॉक ने कहा कि सरकार उन लोगों की ऋणी है जिन्होंने इस महामारी में बहुत कुछ खोया है. इसके साथ ही मंत्री ने घर से बाहर रहने पर सामाजिक दूरी का पालन करने के सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर दोबारा माफी मांगी.More Related News