ब्रिटेनः प्रत्यर्पण रुकवाने हाई कोर्ट पहुंचा भगोड़ा नीरव मोदी, लगाई गुहार
AajTak
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन में ब्रिटिश हाई कोर्ट के समक्ष अपील दायर की है. इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर अवगत एक सूत्र ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी है.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन में ब्रिटिश हाई कोर्ट के समक्ष अपील दायर की है. इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर अवगत एक सूत्र ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी है. यदि नीरव मोदी की अपील स्वीकार कर ली जाती है तो उसके भारत प्रत्यर्पण में कुछ और महीने का समय लगेगा. ब्रिटेन के गृह विभाग ने 16 अप्रैल को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. नीरव मोदी के पास ब्रिटिश गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ वहां के हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए 14 दिन का समय था. 25 फरवरी को ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पहली कानूनी बाधा को खत्म कर दिया था.विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पैसे बांटने को लेकर उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. तावड़े ने तीनों कांग्रेस नेताओं से अंग्रेजी, हिंदी और मराठी अखबारों और सोशल मीडिया पर 24 घंटे के भीतर बिना शर्त माफी की मांग की है. लीगल नोटिस में विनोद तावड़े ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.