
ब्रिटेनः प्रत्यर्पण रुकवाने हाई कोर्ट पहुंचा भगोड़ा नीरव मोदी, लगाई गुहार
AajTak
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन में ब्रिटिश हाई कोर्ट के समक्ष अपील दायर की है. इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर अवगत एक सूत्र ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी है.
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन में ब्रिटिश हाई कोर्ट के समक्ष अपील दायर की है. इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर अवगत एक सूत्र ने इंडिया टुडे को इसकी जानकारी दी है. यदि नीरव मोदी की अपील स्वीकार कर ली जाती है तो उसके भारत प्रत्यर्पण में कुछ और महीने का समय लगेगा. ब्रिटेन के गृह विभाग ने 16 अप्रैल को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. नीरव मोदी के पास ब्रिटिश गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ वहां के हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए 14 दिन का समय था. 25 फरवरी को ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पहली कानूनी बाधा को खत्म कर दिया था.More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.