
बोको हराम नेता अबूबकर शेकाऊ ने खुद को मार डाला, ISWAP के वायरल ऑडियो में दावा
AajTak
इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस (ISWAP) आतंकवादी समूह ने रविवार को कहा कि प्रतिद्वंद्वी नाइजीरियाई आतंकवादी इस्लामी समूह बोको हराम का नेता अबूबकर शेकाऊ मर गया.
इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीकन प्रोविंस (ISWAP) आतंकवादी समूह ने रविवार को कहा कि प्रतिद्वंद्वी नाइजीरियाई आतंकवादी इस्लामी समूह बोको हराम का नेता अबूबकर शेकाऊ मर गया. रॉयटर्स के मुताबिक, ISWAP नेता अबू मुसाब अल-बरनावी का एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें अबूबकर शेकाऊ के मरने का दावा किया गया है. इस ऑडियो क्लिप में ISWAP नेता अबू मुसाब अल-बरनावी कह रहा है कि अबूबकर शेकाऊ को मारकर ईश्वर ने न्याय किया है. नाइजीरियाई खुफिया रिपोर्ट ने भी कहा है कि शेकाऊ मर चुका है. पिछले महीने नाइजीरिया की सेना ने कहा कि वह शेकाऊ की कथित मौत की जांच कर रही थी,More Related News

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.