बैतूल में 6 साल के बच्चे की इंजेक्शन लगते ही मौत, 3 दिन से इलाज कर रहा था झोलाछाप डॉक्टर
Zee News
मध्य प्रदेश के बैतूल के चिचोली में शनिवार को 6 वर्षीय बालक अचानक मौत हो गई. उसकी तबीयत खराब थी. घरवाले उसे झोला छाप डॉक्टर के पास लेकर आए थे. डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बालक की मौत हो गयी. इससे परिजनों में नाराजगी है. जबकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल के चिचोली में शनिवार को 6 वर्षीय बालक अचानक मौत हो गई. उसकी तबीयत खराब थी. घरवाले उसे झोला छाप डॉक्टर के पास लेकर आए थे. डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही बालक की मौत हो गयी. इससे परिजनों में नाराजगी है. जबकि पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक कुछ महीने पहले ही सील की थी. मृतक बालक सचिन पिता सुनील मर्सकोले गांव दूधिया का रहने वाला था. उसे दो-तीन दिन से बुखार आ रहा था. जिससे परिजन उसका इलाज चिचोली में रहने वाले झोला छाप डॉक्टर आशीष सोनी से करवा रहे थे. बालक के पिता सुनील के मुताबिक शनिवार को सचिन की हालत बिगड़ने पर वे उसे फिर से दिखाने डॉक्टर के पास लाये थे. यहां डॉक्टर ने जैसे ही इंजेक्शन लगाया, बालक की हालत बिगड़ने लगी. घबराहट और मुंह से झाग निकलने लगा. घबराकर परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया है.More Related News